- बेसाल्ट, ग्रेनाईट और ग्रेबो किस तरह की चट्टान हैं ? ➤ आग्नेय चट्टान
- कायांतरित शैल है: ➤ संगमरमर
- कोयला किस चट्टान में पाया जाता हैं ? ➤ कायांतरित चट्टान
- हिमालय, अरावली, नीलगिरी और सतपुड़ा में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए : ➤ अरावली
- तिब्बत की पठार की समुन्द्र तल से ऊंचाई है : ➤ 4 किलोमीटर
- हिमालयी क्षेत्र की चट्टानें मुख्य रूप से हैं : ➤ प्लूटोनिक
- शिवालिक पहाड़ियां ......................... के बीच फैली हुयी हैं : ➤ पोतवार बेसिन एवं तीस्ता
- संगमरमर, कोयला, ग्रेनाईट और स्लेट में से कौन सी एक जैविक चट्टान है : ➤ कोयला
- पहाड़ की ऊँचाई से बर्फ पिघलने की क्रिया को कहते हैं : ➤ ग्लेशियर
- विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर की देश में स्थित है ? ➤ नेपाल
- यूरोप में आल्पस, उत्तरी अमेरिका में रॉकीज, दक्षिण अमेरिका में एंडीज किसके उदाहरण हैं ? ➤ ब्लॉक पर्वत
- पृथ्वी की अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी ............... में पाए जाते है : ➤ प्रशांत महासागर
- मखरैला (लेतेराइट ) मिट्टी का विकाश, किसका परिणाम है ? ➤ निथरन (लीचिंग )
- पश्चिम से पूर्व तक हिमालय का विस्तार कहाँ से कहाँ तक है ? ➤ सिंधु घाटी से लेकर दिहांग घाटी तक
- दोमट मृदा का रंग होता हैं : ➤ पीत बभ्रु
- निलंबी घाटी किसकी क्रिया द्वारा बनती हैं ? ➤ हिमनद
- लेटराइट मिट्टी उस क्षेत्र में पाई जाती है जिसमे : ➤ उच्च तापमान और भारी वर्षा होती है
- बेसाल्टी लावा कहा पाई जाती है ? ➤ दक्कन ट्रैप में
- लंबे घास वाली प्रेयरी वनस्पति के नीचे पैदा होने वाली मृदा को कहते हैं : ➤ चर्नोजेम मृदा
- शेल (shale) का कायांतरण किस शैल में होता है ? ➤ स्लेट
- मार्बल किसका कायांतरित रूप है ➤ चूना पत्थर
- डोलोमाइट है : ➤ अवसादी शैल
- ग्रेनाईट किस प्रकार का शैल हैं ? ➤ आग्नेय
- पठार की स्थलाकृति आदर्श है ➤ जलविद्युत् उत्पादन के लिए
- सही कथन है : ➤ मैग्मा में गैस होती है किन्तु लावा में नहीं
- लोएस, बेसाल्ट, ग्रेनाईट में से कौन सा एक अवसादी शैल का उदाहरण है ? ➤ लोएस
- माईका शैलो के कौन-से एक युग्म में पाया जाता है ? ➤ शिस्ट - नाइस
- पर्वतीय ढलानों (Hills Slopes) पर मृदा अपरदन को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है ? ➤ सोपान-कृषि
- 'पैसिफिक रिंग ऑफ़ फायर' का सम्बंध हैं : ➤ ज्वालामुखी और भूकंपों के साथ
- निलंबी घटी साधारण रूप में पाई जाती है ➤ हिमनदित क्षेत्रो में
- पूर्व वर्तमान चट्टानों के ढीले और टूटे भागों से जिन चट्टानों का निर्माण होता है, उन्हें क्या कहते है ? ➤ अवसादी चट्टानें
- कौन-सी चट्टानें (शैल), प्राणियों के खोल (कवच) और अस्थि-कंकाल से बनती हैं? ➤ चूना प्रस्तर (लाइमस्टोन)
- अपनति (एंटीक्लाइन) तथा अभिनती (सिंक्लाइन) साधारणतयाः कहा पाए जाये हैं ? ➤ भ्रन्शित क्षेत्रों में
- नाईक और मैफिक, नाईक और शिस्ट, शिस्ट और मैफिक और शिस्ट और चाक में से कौन-सा कायांतरित शैल है? ➤ शिस्त और चाक
- ऊँचें क्षेत्रों में लेटराइट मृदा की रचना होती है : ➤ अम्लीय
- पर्वतों के उन प्राकृतिक अंतरालो को क्या कहा जाता हैं जो मार्ग बन जाते है? ➤ दर्रा
- पेट्रोलॉजी किसका अध्ययन हैं ? ➤ चट्टान
- गॉडविन ऑस्टीन है एक ➤ शिखर
- गुरुशिखर क्या हैं? ➤ अरावली का उच्चतम शिखर
- जब ग्रेनाइट के चट्टानों का कायांतरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती हैं? ➤ नीस
- भूकंप का सम्बन्ध सामान्यतया किससे होता हैं? ➤ फ़ॉल्ट
- किस हिमालयी चोटी को सागरमाथा कहते हैं? ➤ माउन्ट एवरेस्ट
- बलुई पत्थर किस्मे रूपांतरित हो जाती हैं? ➤ क्वार्ट्ज
- माउन्ट एवरेस्ट कहा स्थित हैं? ➤ नेपाल
- कोयला पाया जाता है ➤ कायांतरित चट्टानों में
- कायांतरित शैल की उत्पति होती है ➤ आग्नेय और अवसादी चट्टानें दोनों से
- लावा निकलता है ➤ ज्वालामुखी से
- स्टेलैक्टाईट्स तथा स्टेलैगमाईट्स है ➤ गुफाओं से प्राप्त चूने के जमाव
- पृथ्वी के निचे शैल स्तरों का अचानक टूटना परिणामित होता है ➤ भूकम्पों में
- शैलें जिसमे कोयला और पेट्रोलियम पाया जाता है ➤ अवसादी
- मैग्मा जो पृथ्वी के क्रस्ट की सपाटी तक पहुँचता है और उसे घट्ट करता है उसे कहते हैं ➤ लावा
- चट्टान की अपने में से पानी को बह जाने देने की क्षमता को कहते है ➤ पारगम्यता (Permeability)
- विश्व का द्वितीय सर्वोच्च शिखर है ➤ गॉडविन ऑस्टीन
- ज्वालामुखी पर्वत 'माउन्ट सेंट हेलेना' स्थित है ➤ संयुक्त राज्य अमेरिका में
- बलुआ पत्थर (Sand Stone) है ➤ एक तलहटी चट्टान
- तोरा-बोरा की पहाड़ियाँ स्थित हैं ➤ अफगानिस्तान में
- टेक्टोनिक परतों के खिसकने के कारण होता है ➤
- भूकंप
- ज्वालामुखी उद्गार
- समुन्द्रिक खांई का बनना
No comments:
Post a Comment