• Recent Posts

    26 April 2017

    Easy GK Trick : जीवाणुओ (bacteria) द्वारा होने वाले प्रमुख 11 रोग

    मनुष्य में जीवाणुओ (bacteria) द्वारा होने वाले प्रमुख 11 रोग (बीमारियाँ) है। अतः अधिकतर सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में अक्सर पूछा जाता है की अमुक बीमारी किस जीवाणु/बैक्टेरिया से होती है। इन्ही सभी को ध्यान में रखते हुए मेने आज दिनांक 20/09/2015 को आपके लिए एक Trick बनाई है जो आपको यह याद रखने में बहुत सहायता करेगी की कौन सी बीमारी/रोग किस बैक्टेरिया से होती है।

    Trick diseases caused by bacteria,tricks to learn bacterial diseases,bacterial diseases trick,bacterial diseases list,Remenber diseases caused by bacteria



    Trick- टिंकू का हेमा पर डिस्को डांस जिससे कोमल और तमन्ना की टाई टाई फिस होगई क्योंकि गोगो (पब का नाम) पब (डांस बार) की सिट पे न्यूड (अर्ध नग्न) है विकास।
    Note : इस ट्रिक में पहला शब्द बीमारी/रोग का नाम है तथा अंतिम शब्द जीवाणु/बैक्टेरिया का नाम है। इस ट्रिक को याद रखने का तरीका आपको बताता हूँ कृपया ध्यान से समझे एक पब (पब मतलब डांस बार जहाँ शराब मिलती है और लडकिया डांस करती है) इसमे चार लडकिया डांस बार है सभी एक दूसरे की प्रतिभागी है जब टिंकू ने हेमा के बाद डांस किया तो वो हेमा से जीत गयी उसका डांस इतना अच्छा था की बची दो लडकियों ने हार मान ली (टाई टाई फ़ीस हो गयी) टिंकू ने इतना अच्छा डांस विकास के कारन किया जो उसका boyfriend है विकास पब की सिट पर न्यूड (अर्ध नग्न हैंडसम) है। अब आप एक बार ट्रिक को फिर से पढ़े समझ में आजायेगी।
     

    [1]
    टिंकू = टि+कू
    टि-टिटनेस (Tetanus)-रोग का नाम
    कू-क्लेस्ट्रीडियम टेटनी (Clostridium tetani)-जीवाणु/बैक्टीरिया का नाम

    [2]
    का हेमा पर = का+हेमा पर
    का-काली खाँसी (Whooping cough)
    हेमा पर- हेमोफिलस परटूसिस (Hemophilous pertusis)

    [3]
    डिस्को डांस = डिस्+को डांस
    डिस्-डिप्थीरिया (Diphtheria)
    को डांस- कोरिनोबैक्टीरियम डिप्थीरी  (Corynebacterium diptheriae)
    जिससे-silent

    [4]
    कोमल = को+मल
    को-कोढ़ या कुष्ठ रोग (Leprosy)
    म+ल-माइकोबैक्टीरियम लेप्री (Mycobacterium leprae)
    और-silent

    [5]
    तमन्ना = त+मन्ना
    त-तपेदिक (Tuberculosis)
    मन्ना-माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस (Mycobacterium tuberculosis)
    की-silent
    [6]
    टाई टाई फिस = टाई+टाई फिस
    टाई-टाइफाइड (Typhoid)
    टाई फि+स- टाइफि साल्मोनेला/साल्मोनेला टाइफि (Salmonella typhi)
    होगई क्योंकि-silent

    [7]
    गोगो = गो+गो
    गो-गोनोरिया/सुजाक (Gonorrhea)
    गो-गोनोकॉकस गोनोराही (Gonococcus gonorahi)

    [8]
    पब = प+ब
    प-प्लेग (Plague)
    ब-बैसिलस पेस्टिस (Bacillus pestis)
    की-silent
    [9]
    सिट पे = सि+ट पे
    सि-सिफलिस (Syphilis)
    ट+पे-ट्रेपोनेमा पैलीडम (Treponema palidum)

    [10]
    न्यूड = न्यू+ड
    न्यू-न्यूमोनिया (Pneumonia)
    ड-डिप्लोकॉकस न्यूमोनी (Diplococcus pneumoniae)

    [11]
    है विकास = है+विकास
    है-हैजा (Cholera)
    वि+कास-विब्रियो कॉलरी (Vibrio cholerae)


    उम्मीद है आपको ये ट्रिक पसंद आई होगी अगर पसंद आई तो निच्चे दिए गए बटन को दबाके शेयर कर दे ताकि औरो को भी ये Folk Dance and State की ट्रिक मिल सके !
    आप शायद ये भी पढना चाहेंगे ....


    Facebook पर हमारे नए समान्य विज्ञान GK ट्रिक्स पाने के लिए लाइक करे हमारा पेज बस निचे दिए गए  Like Page पर क्लिक करे ! अगर  Liked लिखा हुआ आ रहा है इसका मतलब है अपने लाइक कर दिया है और आपको updates मिलेगी या मिल रही है !

    No comments:

    Post a Comment

    पाये अपने Email पर नए Updates

    Pdf Books, GK, GS, Hot Tricks, Current affairs फ्री में Direct अपने ईमेल पे पाने के लिए कृप्या अपना Email Id यहाँ दे



    Already Subscribed

    नोट- Subscription के बाद Verify जरूर करे , यहाँ Email Id देने के बाद एक आपके Email में verification का लिंक जायेगा उसको खोलके verify करना है !

    To Get Updates On Facebook Like Us

    जुड़े हमसे Email, Fb, Google+ & Twitter पर

    STAY CONNECTED

    All Copyright Reserved @ Lucentgk.com.