आज हम आपको प्रमुख लोकनृत्य (Folk Dance) ब संबंधित राज्यों (States) के बारे में एक GK Tricks बताऐंगे ! सभी Competitive Exam में इससे संबंधित Question अक्सर आते रहते कि कौन सा Folk Dance किस राज्य से संबंधित है ! और हम अक्सर Confuse रहते है और कभी – कभी गलत Answer पर Click कर आते है !
Best Trick to remember folk dances of Indian state
तो आप नीचे दी हुई GK Tricks को याद कर लीजिये ! इसमें पहले Trick दी हुई है उसके बाद राज्य का नाम व अंत में लोकनृत्य का नाम दिया हुआ है –
GK Trick Folk Dance
करेले की कथा – ( केरल – कथकली )पंजे में भांग डालो – ( पंजाब – भांगड़ा )
राजा तुम घुमो – ( राजस्थान – घूमर )
असम की बहु – ( असम – बिहू )
अरुण का मुखोटा – ( अरुणाचल – मुखोटा )
गुज़र गई गरीबी – ( गुजरात – गरबा )
झाड़ू में छाऊ – ( झारखण्ड – छऊ )
U K में गडा – ( उत्तराखंड – गढ़वाली )
अंधेरे मे कच्ची पूरी खाई – ( आंध्रप्रदेश – कुचिपुडी )
छतरी मे गाड़ी – ( छत्तीसगढ़ – गाडी )
हिम्मत की धमाल – ( हिमाचल – धमान )
गोवा की मंडी – ( गोवा – मंडी )
बंगले की काठी – ( पश्चिम बंगाल – काठी )
मेघ लाओ – ( मेघालय – लाहो )
नाग कि चोच – ( नागालैंड – चोंग )
उड़ी उड़ीं बाबा – ( उड़ीसा – ओड़िसी )
कान में करो यक्ष ज्ञान – ( कर्नाटक – यक्ष ज्ञान )
तुम मिले भरत – ( तमिलनाडु – भरतनाट्यम )
उत्तर की रास – ( उत्तर प्रदेश – रासलीला )
*******************
Hello friends! This was awesome trick to remember all folk dances of India State wise. What do you say Is it magical trick?
उम्मीद है आपको ये ट्रिक पसंद आई होगी अगर पसंद आई तो निच्चे दिए गए बटन को दबाके शेयर कर दे ताकि औरो को भी ये Folk Dance and State की ट्रिक मिल सके !
आप शायद ये भी पढना चाहेंगे ....
- GK Trick – प्रमुख देशों के राष्ट्रीय खेल – याद कीजिये बस 2 मिनट में
- बस एक आसान Trick : वायुमंडल से सम्बंधित सारे Facts याद रहेंगे
- धमाकेदार TRICKS विटामिन्स : रोग और रासायनिक नाम याद करने हेतु
- आसान ट्रिक कैसे मुद्रा और देश को याद रखे : Best Trick for currencies and Countries
Facebook पर हमारे नए समान्य विज्ञान GK ट्रिक्स पाने के लिए लाइक करे हमारा पेज बस निचे दिए गए Like Page पर क्लिक करे ! अगर Liked लिखा हुआ आ रहा है इसका मतलब है अपने लाइक कर दिया है और आपको updates मिलेगी या मिल रही है !
No comments:
Post a Comment